हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर 2 गाड़ियों से पकड़ा शराब का जखीरा, 4 गिरफ्तार

Thursday, Nov 16, 2017 - 06:03 PM (IST)

दौलतपुर चौक: नगर पंचायत दौलतपुर चौक में हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने 2 कारों में पंजाब से अवैध रूप से लाई जा रही शराब की 47 पेटियां पकडऩे में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पुलिस टीम ने एडीशनल एस.एच.ओ. चैन सिंह की अगुवाई में दौलतपुर चौक-ढोलवाह रोड पर नाका लगा रखा था और लगभग एक बजे 2 मारुति गाड़ियां पंजाब की तरफ से दौलतपुर चौक की तरफ आ रही थीं जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया परंतु इन गाड़ियों में सवार लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस की गाड़ी को आंशिक नुक्सान भी हुआ परन्तु पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया। 

एक गाड़ी से 21 तो दूसरी से 26 पेटियां बरामद
एडीशनल एस.एच.ओ. ने बताया कि पुलिस ने जब गाडिय़ों की तलाशी ली तो एक गाड़ी से 21 पेटियां अंग्रेजी शराब और एक अन्य गाड़ी से 26 पेटियां अंग्रेजी शराब सहित कुल 47 पेटियां शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने उक्त गाडिय़ों में शराब की खेप ला रहे दलविन्द्र सिंह, जीवन कुमार व दीपक कुमार सभी निवासी तलवाड़ा और प्रशांत चंदेल निवासी मुकेरियां को हिरासत में ले लिया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी। डी.एस.पी. अम्ब अजय राणा ने मामले की पुष्टि की है।