बैल्जियम के 2 ट्रैकर बड़ा भंगाल में फंसे, 4 दिन से चट्टान के नीचे ले रखी है शरण

Saturday, Oct 08, 2022 - 09:19 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): बैल्जियम के 2 ट्रैकर बड़ा भंगाल हिमाच्छादित क्षेत्र में फंस गए हैं। जानकारी अनुसार ये ट्रैकर पिछले 5 दिनों से बड़ा भंगाल घाटी के ऊपरी क्षेत्र में फंसे हुए हैं, ऐसे में अब जिला प्रशासन ने फंसे हुए ट्रैकर को रैस्क्यू करने के लिए भारतीय वायुसेना से चौपर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। वहीं जिला प्रशासन फंसे हुए ट्रैकर के संपर्क में भी है। बताया जा रहा है कि फंसे हुए ट्रैकर ने कुल्लू बेस्ड एक ट्रैकिंग ग्रुप को इस संदर्भ में सूचना दी, ऐसे में ट्रैकर की लोकेशन बड़ा भंगाल क्षेत्र में पाई गई है। 

बैल्जियम के ब्रसल्ज से संबंधित पीटर वान गीट तथा स्नेहा ने भेजे गए संदेश में बताया कि उन्होंने संगचर से बड़ा भंगाल के लिए कलहनी पास 5 अक्तूबर को क्रॉस किया। वर्तमान में वे देवी की मढ़ी में एक चट्टान के नीचे गत 4 दिन से शरण लिए हुए हैं। वहीं बर्फ के कारण स्नेहा स्नो ब्लाइंडनैस से भी ग्रसित है और इस कठिन घाटी से बाहर निकलने में असफल है। पीटर वान ने बताया कि वे दोनों 14000 फुट की ऊंचाई पर हैं तथा उन्होंने इस संदर्भ में लोकेशन भी भेजी है। उन्होंने उनके पास खाद्य सामग्री भी नहीं होने की बात कही है। स्नेहा न देख पाने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है, ऐसे में उसे चौपर की सहायता से रैस्क्यू किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थान के पास एक समतल जगह भी है, जहां हैलीकॉप्टर उतर सकता है। 

एसपी डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन फंसे हुए ट्रैकर के संपर्क में है तथा उन्हें रैस्क्यू करने के संबंध में आवश्यक पग उठाए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से हैलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। जानकारी अनुसार कुल्लू से ट्रैकर तथा पुलिस की रैस्क्यू टीम को भी भेजा जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay