अब पपरोला से सीधे तौर पर चली 2 रेलगाड़ियां, जल्द बहाल होंगी सभी रेलें

Thursday, Apr 18, 2019 - 12:10 PM (IST)

पपरोला/बैजनाथ : लंबे अंतराल के बाद पठानकोट जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर रेलवे विभाग ने हरी झंडी दी है। करीब अढ़ाई माह के अंतराल के बाद रेलमार्ग सीधे तौर पर बहाल हो पाया है। गौरतलब है कि 6 फरवरी को कोपरलाहड़ के पास ट्रैक के धंसने के कारण सीधे तौर पर सभी रेल सेवाएं बाधित हो गईं थी। जिसके बाद 3 अप व डाऊन रेल पपरोला से कोपरलाहड़ तक चल रही थीं, वहीं ट्रैक के सही स्थिति में होने के बाद बुधवार को पपरोला रेलवे स्टेशन से सुबह 2 गाडिय़ां पठानकोट के लिए रवाना हुईं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम के चलते अभी गाड़ियों को सुचारू रूप से चलाने में 1 या 2 दिन लग सकते हैं।

इससे पहले रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने बाधित पड़े ज्वालामुखी-कोपरलाहड़ ट्रैक को फिट घोषित कर दिया था। उधर, रेल सैक्शन बाधित होने के कारण पठानकोट से पालमपुर व बैजनाथ क्षेत्रों से पठानकोट आने व जाने वालों को बसों में महंगे दामों पर किराया खर्च करना पड़ रहा था। रेल सैक्शन फिर से बहाल होने पर यात्रियों के साथ-साथ व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

kirti