हिमाचल के 2 हजार गृह रक्षक जवान उत्तराखंड में देंगे चुनावी ड्यूटी

Thursday, Mar 28, 2019 - 12:51 PM (IST)

चंबा (विनोद): देश के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तराखंड में 11 अपै्रल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक ढंग से अंजाम दिलवाने का जिम्मा देश की अन्य सुरक्षा एजैंसियों सहित हिमाचल के 2 हजार गृहरक्षक जवानों पर भी रहेगा। प्रदेश के यह गृहरक्षक जवान उत्तराखंड में जाकर प्रथम चरण चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रदेश के इन 2 हजार गृहरक्षकों में जिला चम्बा में 150 गृहरक्षक शामिल रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के करीब 400 गृहरक्षक जवान तेलंगाना में भी आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तैनात रहेंगे। 

यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश व जिला चम्बा के गृहरक्षकों को राज्य से बाहर अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को बखूबी अंजाम दे चुके हैं। नि:सन्देह प्रदेश के गृहरक्षकों के लिए यह गर्व का विषय है क्योंकि हिमाचल के गृहरक्षक जवान किसी भी अन्य सुरक्षा एजैंसी से किसी भी स्तर में कम नहीं हैं। ऐसे में उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया में अपनी तैनाती के चलते जिला चम्बा के 150 गृहरक्षक जवान 2 से 4 अप्रैल के बीच चम्बा से रवाना हो जाएंगे। इस चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए जिला चम्बा के गृहरक्षक बेहद उत्सक हैं क्योंकि उनके सफल कार्य से न सिर्फ प्रदेश के गृहरक्षकों के मान-सम्मान में बढ़ौतरी होती है बल्कि प्रदेश की छवि भी निखर कर सामने आती है।



 

Ekta