कुंजाहल खड्ड में दूषित पानी डालते 2 टैंकर पकड़े, प्रदूषण बोर्ड ने की ये कार्रवाई

Sunday, Feb 28, 2021 - 03:42 PM (IST)

मानपुरा (ब्यूरो): बरोटीवाला थाना के तहत कुंजाहल खड्ड में दूषित पानी डालते हुए प्रदूषण विभाग ने 2 टैंकर पकड़े हैं। प्रदूषण बोर्ड के जेई पवन चौहान ने बरोटीवाला पुलिस को मौके पर बुलाकर टैंकर उनके हवाले किए। पुलिस ने दोनों टैंकर सीज कर संबंधित टैंकर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में इन दिनों सीवरेज व फैक्टरियों से निकलने वाला दूषित पानी व घरों से निकलने वाले सीवरेज को टैंकरों में भरकर नदी-नालों में फैंका जा रहा है। 3 दिन पूर्व खुरूणी खड्ड में भी लोगों ने कैमिकलयुक्त पानी डालते हुए टैंकर को देखा था, जिस पर वहां के लोगों ने प्रदूषण बोर्ड को सूचित किया था। ‌इसके बाद प्रदूषण बोर्ड के कर्मचारियों ने पानी के सैंपल भरे थे।

प्रदूषण बोर्ड के अधिक्षण अभियंता प्रवीण गुप्ता बताया कि बोर्ड ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने कुंजाहल खड्ड में दूषित पानी डालते हुए 2 टैंकरों को पकड़ा है। सीईटीपी के सदस्य न बनने पर कुछ संचालक अपने निजी टैंकरों में दूषित पानी भरकर नदी-नालों में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि कुंजाहल खड्ड में जो टिप्पर दूषित पानी डालते पकड़े हैं वे पलांखवाला के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने टैंकर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों टैंकरों को सीज कर लिया है।

Content Writer

Vijay