Kullu: पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नेपाल के 2 तस्कर 1.599 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 06:28 PM (IST)
कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अंतर्गत आते मणिकर्ण क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए नेपाल के 2 तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.599 किलोग्राम बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने हुरलुधार में गश्त के दौरान दलीप बूढ़ा (23) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा जिला झाझरकोट आंचल भैरी नेपाल व महेन्द्र पुन (28) पुत्र तूलबीर पुन निवासी गांव करकी जिला झाझरकोट आंचल भैरी नेपाल को जांच के लिए रोका। इस दौरान उनके कब्जे से ये चरस की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे चरस कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here