भीषण अग्निकांड में 2 दुकानें और गोदाम जलकर राख, लाखों का नुक्सान

Thursday, Mar 22, 2018 - 10:40 PM (IST)

सुंदरनगर: मलोह पंचायत में बुधवार आधी रात को हुए भीषण अग्निकांड में 2 दुकानें और गोदाम आग की भेंट चढ़ गए, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक आसमानी बिजली व शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग मलोह निवासी तरसेम लाल उप्पल पुत्र रामाश्रय उप्पल की 2 दुकानों और गोदाम में लगी थी, जिसे अग्निशमन कर्मियों ने बुझाया। आग से दोनों दुकानों सहित गोदाम में रखा करियाना, मनियारी व स्टेशनरी सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका है। दुकान मालिक के अनुसार आग लगने से उसका करीब 15 लाख और उसके बेटे का 8 लाख का नुक्सान हुआ है। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क खराब होने से रास्ते में फंस गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी
जब घटना स्थल के लिए फायर ब्रिगेड आ रही थी तो उसी दौरान वाहन कीचड़ में फंस गया, जिसका कारण मलोह सड़क का खस्ताहाल होना है। प्रधान नीरू देवी ने कहा कि बारिश से सड़क खराब होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई थी, जिसे कर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाला और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।  

Punjab Kesari