बद्दी के किशनपुरा में दर्दनाक हादसा, सीवरेज के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

Wednesday, Jun 29, 2022 - 07:01 PM (IST)

नालागढ़ (ब्यूरो): बद्दी के किशनपुरा में स्थित मिडल स्कूल परिसर में सीवरेज के लिए खोदे गड्ढे में 2 सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवो को कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यूपी के चंदोली के बेराम गांव का आजाद अली अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ किशनपुरा में किराए के मकान में रह रहा है। आजाद अली की पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत है। बुधवार सुबह क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई।

आजाद अली के बेटे शहनवाज (7) और महताब (4) बारिश में सुबह तकरीबन 10 बजे स्कूल परिसर में खेलने चले गए। बारिश के पानी में इन बच्चों को मैदान के साथ बना यह गड्ढा दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते ये दोनों उस गड्ढे में गिर गए और पानी में डूब गए। वहां से निकल रहे लोगों ने जब एक बच्चे का शव पानी के ऊपर तैरते हुए देखा तो शोर मचाया और उसे बाहर निकाला। उसके बाद पता चला कि इसके साथ दूसरा बच्चा भी शामिल था, जिस पर होमगार्ड के जवान भगत राम ने पानी के गड्ढे में छलांग लगा कर बच्चे को बाहर निकाला।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि गड्ढे का पानी मोटर लगा कर खाली कर दिया गया तथा दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर दिया है। बता दें कि शहनवाज इसी स्कूल में पढ़ता था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay