चम्बा में आए 2 संभावित मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 11:12 AM (IST)

चम्बा (काकू चौहान) : जिला चम्बा में कोरोना वायरस के 2 संभावित मरीज सामने आए हैं। उन्हें 14 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को स्पैशल एंबुलेंस के माध्यम से जिला कांगड़ा के टांडा में शिफ्ट करेगा। इसके बाद अगर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया जाता है तो छुट्टी दे दी जाएगी। दोनों चम्बा के निवासी हैं और सिंगापुर गए थे। वहां से आने के बाद एक व्यक्ति का बीपी बढ़ गया है और दूसरे को शूगर हो गई है। हालांकि अब तक इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। ऐसे मरीज कोरोना वायरस की श्रेणी 2 में आते हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो हफ्ते तक लगातार जांच की जाती है। इससे पहले जिले में 6 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। यह सभी लोग चीन व अन्य देशों से वापस लौटे थे। उन्हें विभाग ने 28 दिन तक निगरानी में रखा मगर उनमें भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News