गार्द ड्यूटी से गायब रहना पड़ा महंगा, 2 पुलिस कर्मचारी निलंबित

Sunday, Sep 09, 2018 - 10:21 PM (IST)

सोलन (चिनमय): गार्द ड्यूटी पर हाजिर न रहने वाले 2 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। सोलन पुलिस लाइन में मैगजिन गार्द ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर पुलिस कर्मचारियों पर यह कार्रवाई हुई है। दरअसल सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में केदार सिंह जिंदान की हत्या कर दी गई थी, जिसके शव का पोस्टमार्टम आई.जी.एम.सी. शिमला में करवाया गया। इस दौरान उसके शव को शिमला के रिज में ले जाकर उसके परिवार के लोगों ने प्रदर्शन किया।

शिमला में माहौल तनावपूर्ण होने के चलते शिमला के पुलिस अधिकारियों ने सोलन से पुलिस फोर्स को अलर्ट किया और जरूरत पडऩे पर सोलन से फोर्स भेजने को कहा, जिसके बाद एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मचारियों को तुरंत रिपोर्ट (फोलोऑन) किया। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत रिपोर्ट किया लेकिन मैगजिन गार्द ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर गैर-हाजिर पाए गए। इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया। ए.एस.पी. व मीडिया प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने 2 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने की पुष्टि है।

Vijay