कुल्लू में 2 दर्दनाक हादसे, 2 लोगों को ऐसे मिली भयानक मौत

Thursday, May 02, 2019 - 07:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में अलग-अलग स्थानों पर हुए 2 हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पहले माममे में जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटी लगवैली के डुघीलग गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना उस समय पेश आई जब डुघीलग निवासी 38 वर्षीय तीर्थ राम अपने पड़ोसी के घर में आए बिजली के फाल्ट को ठीक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। थाना प्रभारी कुल्लू सदर अशोक कुमार के अनुसार पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच चुकी है तथा शव को कुल्लू लाया जा रहा है।

पांव फिसलने से नदी में डूबा व्यक्ति

दूसरे मामले में मनाली उपमंडल के द्वाड़ा डोभी के पास एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डोभी निवासी 40 वर्षीय वेली राम जब कोकल देवता के दर्शन करने जा रहा था तो रास्ते में उसका पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। जब वह घर नहीं लौटा तो परजिनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान ब्यास नदी में थोड़ी दूरी पर उसका शव बरामद हुआ,  जिसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay