COVID-19 : सील हुए गांव में रिश्तेदार के घर जाकर लौटे 2 लोग, पुलिस जांच में जुटी

Thursday, Apr 23, 2020 - 10:27 PM (IST)

चुवाड़ी (ब्यूरो): सरकार भले ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ लोग कानून को धत्ता बताने से बाज नहीं आ रहे। रायपुर पंचायत के 2 लोग प्रतिबंधित समोट पंचायत के उसी गांव में रिश्तेदार की मौत के 10वें पर आयोजित भोज में हिस्सा लेकर विगत सोमवार को लौटे, जहां का एक युवक कोरोना पॉजीटिव निकला था। रात को पैदल रास्तों से इस गांव में पहुंचे ये लोग अंधेरे में ही वापस लौटे। इन लोगों ने पुलिस तथा प्रशासन को चकमा देकर रायपुर क्षेत्र को भी खतरे की जद्द में ला दिया है।

पंचायत प्रधान ने पुलिस को नहीं दी जानकारी

पंचायतों की लापरवाही का आलम यह है कि प्रधान के घर के समीप से गए इन लोगों की जानकारी उसने भी पुलिस को देना गवारा नहीं समझा। सूत्रों की मानें तो उक्त लोगों को इनके गांव के लोगों ने भी ऐसा न करने को समझाया और जिस सील हुए गांव में ये लोग गए थे, वहां के इनके रिश्तेदारों ने भी प्रतिबंधों के चलते वहां आने को मना किया था। बावजूद इसके ये लोग सील हुए गांव में पहुंचे। अंधेरे में वहां पहुंचे ये लोग सुबह तड़के ही वापस लौट आए। उधर, एसएचओ रोहित गुलेरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर ऐसा पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay