Shimla: ठियोग में सड़क हादसा, रुनकली मंदिर के पास खाई में गिरी कार, 2 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:25 AM (IST)
ठियोग (मनीष): शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक सड़क हादसा पेश आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना ठियोग-चीखड़ मार्ग पर प्रसिद्ध रुनकली मंदिर के समीप हुई। हादसे में कार में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार,सफेद रंग की टाटा पंच कार (HP 09B-3274) ठियोग-चीखड़ मार्ग पर जा रही थी। जैसे ही कार रुनकली मंदिर के पास एक मोड़ पर पहुंची ताे चालक अचानक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते कार सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, खासकर इसका अगला हिस्सा और छत पूरी तरह पिचक गए हैं।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया और खाई में उतरकर घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलैंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलैंस की मदद से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के असल कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलाें की पहचान बारे जानकारी जुटाई जा रही है।

