बड़ी सफलता : नशीले पदार्थों सहित राहगीर व कार सवार गिरफ्तार

Wednesday, Aug 12, 2020 - 09:43 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): ऊना जिला के तहत 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने नशीली गोलियों व अफीम के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में हरोली क्षेत्र के तहत लालूवाल में एक व्यक्ति को 300 नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ मनोज कुमार व एएसआई शिव प्रकाश पर आधारित टीम ने गश्त के दौरान टाहलीवाल-लालूवाल मार्ग पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की जब शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 300 नशीली गोलियां लोमोटिल की बरामद हुईं। आरोपी की पहचान सुखदेव (48) पुत्र अमरनाथ निवासी लूथड़े के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि की है। 

67.88 ग्राम अफीम के साथ कार सवार गिरफ्तार

वहीं अरनियाला में पुलिस ने एक कार सवार से 67.88 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ट्रक यूनियन रोड पर गश्त पर थी तो एक गाड़ी वहां से गुजरने लगी, जिसे जांच के लिए रोका गया तो उसमें अरनियाला का निवासी व्यक्ति सवार पाया गया। उससे तलाशी के दौरान 67.88 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाई जा रही है।

Vijay