डेढ़ लाख रुपए की चोरी मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Wednesday, Nov 20, 2019 - 07:23 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): अप्रैल माह में झाड़माजरी में उद्योग के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 1.44 लाख रुपए उड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को राजकोट गुजरात से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बता दें कि 11 अप्रैल, 2019 को बरोटीवाला में रतिराम की कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में अजीत निवासी मुरादाबाद को पहले गिरफ्तार किया है और अब 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें अखिलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय सुखराम सिंह निवासी मुरादाबाद व जितेंद्र पुत्र सतीश सिंह निवासी मुरादाबाद शामिल है।

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि बरोटीवाला थाना में रतिराम द्वारा इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिस पर बरोटीवाला थाना प्रभारी बहादुर सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक आरोपी अजीत कुमार को मुंबई की जेल से हिरासत में लिया गया है और अन्य 2 अखिलेश व जितेंद्र को राजकोट गुजरात की जेल से हिरासत में लिया गया है। वे यहां डकैती के मामले में पहले से ही सजा काट रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

Vijay