जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 महीने की छुट्टियां

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 05:56 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत के लिए आफत बन गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक के बाद एक एहतियाती कदम उठा रही हैं पहले स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया, और अब परीक्षाएं भी टाली दी गई है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप यादव ने कहा करोना प्रभाव को देखते हुए बोर्ड के सभी एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। जवाहर विद्यालय की समिति के आदेशो के अनुसार सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ अपने घर रहने की सलाह दी है। 2 महीने की छुट्टियां पहले मई और जून में होती थी लेकिन अब इसे आज से 19 मार्च से 25 मई तक कर दिया है। 
PunjabKesari
दीक्षा स्कूली छात्रा का कहना हमारी परिक्षाएं चल रही थी। कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई है, जिसके कारण हमें छुट्टियां हो गई। अभिभावकों का कहना है हम सभी भारत सरकार व प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन कर बच्चों को घर ले जा रहे है, ताकि इस वायरस से बचा जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News