खेल-खेल में छत से गिरकर 2 नाबालिग लड़के घायल, नहीं मिली एम्बुलैंस, परिजनों में रोष

Saturday, Mar 16, 2019 - 04:47 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पहाड़ी क्षेत्र कफोटा में खेलते समय 2 युवक छत से गिरकर घायल हो गए। एम्बुलैंस न मिलने के कारण परिजनों को 1500 रुपए की प्राइवेट गाड़ी कर पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचना पड़ा। परिजनों के अनुसार राहुल (17) व सुभाष (17) घर पर पढ़ाई के दौरान छत पर खेलने लगे और खेल-खेल में छत से नीचे गिर गए। इस दौरान राहुल के सिर में काफी चोट आई है जबकि सुभाष भी घायल हुआ है। फिलहाल अभी दोनों युवकों का पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

युवक के भाई का कहना है कि सरकार ने 108 एम्बुलैंस लोगों की सुविधा के लिए रखी है लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में ये सुविधा सही ढंग से न मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसने सरकार से आग्रह किया है कि सुविधा को सही ढंग से चलाया जाए ताकि भविष्य में गरीब लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

क्या बोलेे जिलाधीश सिरमौर

वहीं जिलाधीश सिरमौर ललित जैन का कहना है कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग व एम्बुलैंस अधिकारियों से बात की जाएगी और इसका सही निष्कर्ष निकाला जाएगा ताकि गरीब लोगों को इसकी सुविधाएं सही ढंग से मिल सके।

Vijay