सिरमौर में इस बार 2 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

Friday, Oct 26, 2018 - 05:01 PM (IST)

नाहन(सतीश): हकृमि मुक्ति दिवस के मद्देनजर नाहन में स्वास्थ्य विभाग के धगेडा ब्लॉक की अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्करों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। धगेडा ब्लॉक की बीएमओ डॉ मनीषा ने बताया कि 1 नवंबर को 1 साल से 19 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों व अन्य शिक्षण संस्थानों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में इस बार करीब 2 लाख बच्चों को दवा खिलाई जानी है।

नाहन के धगेडा ब्लाक में करीब साढे 35 हजार बच्चों को एक ही दिन में यह दवा खिलाई जाएगी। बीएमओ डॉ मनीषा ने बताया की यह दवा बच्चे के शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है। खासकर यह दवा कुपोषण और खून की कमी को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 1 नवंबर को दवा नहीं ले पाएंगे उनके लिए विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और उन्हें 15 नवंबर को दवा खिलाई जाएगी।
 

kirti