मंडी-हमीरपुर के बाद कांगड़ा में 2 मिड-डे मील कर्मी कोरोना पॉजिटिव

Friday, Feb 05, 2021 - 09:01 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मंडी और हमीरपुर के बाद जिला कांगड़ा में भी मिड-डे मील कर्मी कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। ये दोनों मिड-डे मील कर्मी जीपीएस जीएमएस कुकर तहसील रक्कड़ के हैं। बीते दिन 36 लोगों के साथ इनके सैंपल भी लिए गए थे, जिनमें से ये दोनों मिड-डे मील कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग इनकी काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मामला ध्यान में आया है तथा विभाग की टीम काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में लग गई है। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद ही लग पाएगा कि कितने लोग इन कर्मियों के संपर्क में आए हैं।  वहीं उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि प्रोटोकोल के हिसाब कदम उठाए जाएंगे।

जिला में शुक्रवार को 4 नए मामले 

वहीं जिला में शुक्रवार को 2 स्कूल कर्मियों सहित कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ कांगड़ा के अनुसार झकलेड़ के 45 वर्षीय व्यक्ति, तहसील रक्कड़ के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक स्कूल के 2 कर्मी और धर्मशाला की 48 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 8225 मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7955 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 64 हैं तथा 204 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay