पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चाेरी के मिक्सर समेत अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्य काबू

Saturday, Jan 08, 2022 - 09:40 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): हमीरपुर पुलिस ने मिक्सर मशीन चोरी के आरोप में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 2 व्यक्तियों को पंजाब के जालंधर से एक गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चाेरी की गई मिक्सर मशीन बरामद कर ली गई है तथा चोरी के लिए प्रयोग किए गए वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर नौगजा तहसील व थाना करतारपुर जिला जालंधर तथा मनदीप सिंह पुत्र राम किशन निवासी गांव दुघरी डाकघर रहीमपुर तहसील व थाना करतारपुर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। सुजानपुर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार बरामद की गई मिक्सर मशीन की कुल कीमत 85,940 रुपए है।

जानकारी के अनुसार चमियाना पंचायत के भीम सिंह पुत्र सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को मिक्सर मशीन चोरी होने की शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने 2 जनवरी को 85 हजार 940 रुपए में नया मिक्सर खरीदा था। नए मिक्सर को उसने भलेठ में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे खड़ा किया था, जिसे चोरों ने वहां से चुरा लिया। भीम सिंह की शिकायत पर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर संयुक्त अन्वेषण टीम का गठन किया। टीम में एएसआई अरविंद सिंह, एएसआई मदन कुमार व कांस्टेबल सुमित कुमार को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करके आरोपियों को चोरी किए गए मिक्सर के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की।

थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी (पीबी 07बीपी-5432) में जितेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी करतारपुर तथा मनदीप सिंह पुत्र राम किशन निवासी करतारपुर को चोरी किए गए मिक्सर के साथ पकड़ा है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिला एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में कहां-कहां इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने चोरी के आरोपियों के पकड़े जाने और मशीन के बरामद होने की पुष्टि की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay