भारत से चोरी बाइकें नेपाल में बेचने वाले हीरा गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Sunday, Mar 31, 2024 - 10:01 PM (IST)

सोलन (अमित): पुलिस ने भारत के विभिन्न शहरों से बाइक चोरी करके नेपाल में बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरा बाइक गैंग से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार नीरज नेगी निवासी सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी बाइक शामती बाईपास में खड़ी की थी। अगले दिन बाइक वहां पर नहीं थी। इस पर थाना सदर सोलन में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों का परीक्षण किया। इसके साथ ही जिला के अन्य पुलिस थानों में भी हुई इस प्रकार की घटनाओं का अध्ययन किया। इसके बाद 29 मार्च को टीम ने नेपाली मूल के 2 आरोपियों गोपाल बहादुर निवासी गांव धनोरा तहसील संधोरा नेपाल तथा राजीव मगर उर्फ सूरज निवासी जिला डांड नेपाल को कालाअम्ब जिला सिरमौर से गिरफ्तार किया था। आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी जिला सोलन व सिरमौर से बाइक चुराकर गुप्त रास्तों से नेपाल पहुंचाकर वहां बेच देते थे। इन आरोपियों ने जिला सोलन के थाना सदर सोलन, धर्मपुर तथा परवाणू क्षेत्र से कई बाइक चुराई हैं। अभी तक की जांच में करीब 15 बाइक चोरी में इनकी संलिप्तता पाई जा रही है। आरोपियों ने हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गैंग के कई सदस्य अभी फरार चल रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay