2 लाख का झांसा देकर प्रवासी को थमाए कागज के टुकड़े, ठग गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 06:11 PM (IST)

नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में लोगों को लाखों रुपए का लालच देखकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को नालागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रवासी व्यक्ति जब केनरा बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आया था। उसने पहले अपने खाते से 9000 निकलवाए। जब वह बैंक से बाहर निकला तो बाहर उसे 2-3 लोग मिले, जिन्होंने उसे पहले 2 लाख रुपए का लालच देकर उससे 9000 की ठगी कर ली और कागज के टुकड़े देकर उसे 2 लाख बताकर मौके से फरार हो गए। जब उक्त जयपुर निवासी व्यक्ति ने पैसों को चैक किया तो पैसों की जगह कागज के टुकड़े निकले।
PunjabKesari, DSP Nalagarh Image

बद्दी से गिरफ्तार किए 2 आरोपी, तीसरा हुआ फरार

इस बारे में पीड़ित ने पुलिस थाना नालागढ़ को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जगह-जगह नाकेबंदी कर बद्दी से गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है  जबकि 1 सदस्य भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डी.एस.पी. नालागढ़ चमन लाल ने मामले की जानकारी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News