हिमाचल के इस धार्मिक स्थल में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु, पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने

Monday, Jul 31, 2017 - 01:35 AM (IST)

नयनादेवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में अष्टमी पूजन के लिए लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां नयनादेवी के दरबार पहुंचे। श्री नयनादेवी में श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान कई वर्षों के बाद इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं को 5-6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। आनंदपुर साहिब से लेकर कोलांबाला टोबा, श्री नयनादेवी तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु हर तरफ  नजर आ रहे थे। हालांकि श्रद्धालुओं को बरसात की रिमझिम फुहारों ने काफी राहत प्रदान की। 



डी.सी. बिलासपुर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
भीड़ को देखते हुए जिला बिलासपुर से पूरा प्रशासनिक अमला श्री नयनादेवी पहुंचा जिसमें शामिल डी.सी. ऋग्वेद ठाकुर ने श्री नयनादेवी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेला अधिकारी विनय कुमार, मेला पुलिस अधिकारी कुलदीप राणा, सहायक मेला अधिकारी चेत सिंह व मंदिर अधिकारी मदन सिंह चंदेल के अलावा डी.एस.पी. नयनादेवी बलदेव दत्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिन-रात डटे रहे। 

23,61,507 रुपए का चढ़ा चढ़ावा 
मंदिर अधिकारी मदन चंदेल ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के छठे दिन मंदिर न्यास कर्मचारियों की गणना के अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा 23,61,507 रुपए, 36 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व 5 किलोग्राम चांदी दान की गई। उन्होंने बताया कि 7वें दिन श्रद्धालुओं द्वारा किए गए दान की गणना जारी है।