रोहतांग दर्रा पार करते रास्ता भटके BRO के 2 मजदूर, बचाव दल ने ऐसे किया रैस्क्यू

Thursday, Dec 05, 2019 - 11:07 PM (IST)

मनाली (सोनू): रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद हुए अढ़ाई सप्ताह हो चुके हैं। पैदल कदमताल करने वालों के लिए सुरक्षा के लिए कोकसर और मढ़ी में प्रशासन ने बचाव दल तैनात किए हैं। कुछ ही दिन पहले कोकसर के दो लोग ने बचाव दल की मदद लेकर रोहतांग पर कदमताल किया और सुरक्षित मनाली पहुंचे। वहीं वीरवार को बीआरओ के दो मजदूरों ने कोकसर बचाव चौकी में नाम दर्ज किए बिना ही रोहतांग दर्रा पार करने का साहस किया जबकि दोनों यात्री रास्ता भटक गए। जैसे-तैसे मढ़ी बचाव दल की टीम को मजदूरों के रास्ता भटकने की सूचना मिली तो तुरन्त टीम रोहतांग रवाना हुई।

मढ़ी बचाव चौकी के प्रभारी शशिपाल ने बताया कि बीआरओ के एक अधिकारी ने संपर्क कर उन्हें बताया कि दो मजदूर रोहतांग पार करने का रास्ता भूल गए हैं, उन्हें सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने दोनों मजदूरों को शाम को सुरक्षित मढ़ी पहुंचाया हुआ है। उन्होंने सभी से अपील की है कि बिना पंजीकरण किए रोहतांग कदमताल करने की कोशिश न करें। वहीं बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार रोहतांग बहाली में दो दिन का समय और लग सकता है। बशर्ते कि मौसम का मिजाज ठीक रहे।

Vijay