Sirmaur: 10.6 ग्राम चिट्टे और नकदी के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:00 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल) : पुलिस की एसआईयू टीम ने चिट्टे के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम सोलन-राजगढ़ सड़क पर गश्त कर रही थी। इसी बीच एक कार को तलाशी के लिए रोका। कार में चालक के साथ एक महिला भी सवार थी। तलाशी के दौरान कार से 10.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके अलावा 6370 रुपए भी बरामद किए गए।

आरोपी की पहचान लायक राम (35) निवासी करगाणू सनौरा और महिला की पहचान गुलशन (27) निवासी राजगढ़ के रूप में हुई है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News