समोट के भटका गांव में भू-स्खलन से 2 घरों को खतरा

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 05:35 PM (IST)

सिहुंता (सुभाष): चम्बा जिला के उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत समोट के भटका गांव में भू-स्खलन के चलते 2 घरों को खतरा पैदा हो गया है। भू-स्खलन के कारण मलबा घरों में घुस गया है तथा एहतियातन तौर पर एक घर को भी खाली करना पड़ गया है। समोट पंचायत के भटका निवासी तरसेम सिंह पुत्र चतरो राम व कांसी राम पुत्र जर्मो राम के घर के साथ ही जमीन धंसने के कारण मलबा घर के भीतर आ गया है। बारिश के दौरान खतरा ज्यादा रहने के कारण कांसी राम के घर को खाली करवाया गया है। ग्राम पंचायत समोट के उपप्रधान विजय कुमार चंदेल ने बताया कि प्रशासन की ओर से समोट सर्कल के पटवारी ने भी मौके का मुआयना करके रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं प्रभावित परिवार ने उचित मुआवजे व भू-स्खलन की रोकथाम का कार्य जल्द करने की सरकार से मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News