देहरा बीट में 2 विदेशी पक्षी मृत मिले, रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने किया डिस्पोज ऑफ

Saturday, Jan 30, 2021 - 08:02 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वाइल्ड लाइफ  सैंक्चुरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से फैले एवियन एन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का प्रकोप अब तक के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया है। पिछले करीब एक हफ्ते से विदेश पक्षियों की मौत का आंकड़ा घटकर इकाई में रह गया है। अब जल्द ही पौंग झील में बर्ड फ्लू के प्रकोप से मुक्त होने की उम्मीद बंध गई है, जिससे स्थानीय लोगों व पक्षियों प्रेमियों में खुशी की लहर है। वन विभाग हिमाचल प्रदेश के वन्य प्राणी विंग द्वारा फैले बर्ड फ्लू को पूरी तरह खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

वाइल्ड लाइफ विंग की रैपिड रिस्पॉन्स टीमें दिन-रात मृत पक्षियों की खोज और नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  करके प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज कर रही हैं। वन विभाग की पीसीसीएफ  अर्चना शर्मा ने बताया कि शनिवार को केवल पौंग झील की 9 बीटों में से केवल देहरा बीट में 2 बारहेडेड गीज पक्षी मृत पाए गए हैं, जिनको विभाग द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया। 34वें दिन विदेशी मेहमान परिंदों की मौत का आंकड़ा 4991 पहुंच गया है।

Vijay