शहर में तेजधार हथियारों से भिड़े 2 गुट, कई जख्मी, क्रॉस केस दर्ज

Tuesday, Oct 20, 2020 - 01:11 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र) : जिला मुख्यालय ऊना में 2 गुटों के बीच जमकर झड़प और तेजधार हथियारों के साथ एक दूसरे पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर क्रॉस केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में वार्ड नंबर 2 गुरूसर मोहल्ला के पपिंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि ताज मोहम्मद उर्फ सोनू गांव हंडोला तहसील नंगल ने रात 2 बजे इसके घर पर आया और जब आरोपी सोनू भागा तो उसके पीछे वह व इसका दोस्त अंशुल निवासी धमांधरी भी भागे। जब वह भागता हुआ स्थानीय निजी मार्किट की तीसरी मंजिल में एक टेलर की दुकान में छिपा तो पीछा करते हुए यह दोनों पहुंचे और सोनू ने अंशुल पर कैंची से हमला कर दिया। इससे अंशुल का सिर फट गया और हाथ फ्रैक्चर हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ताज मोहम्मद के खिलाफ 456, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। 

वहीं, ताज मोहम्मद ने आरोप लगाया कि पपिंद्र कुमार, अंशुल मिन्हास, रवि व अमित सहित उनके साथियों ने रात के समय करीब 2 बजे उसकी जीवन मार्किट स्थित दुकान पर पहुंच कर हमला कर दिया। इस हमले में उसके भाई हुसैन मोहम्मद के साथ मारपीट की। दुकान में तोडफोड़ करके नुकसान पहुंचाया। उसने आरोप लगाया कि आरोपी उसके सोने की चेन भी ले गए। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 451, 356, 147, 149, 323 व 427 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

prashant sharma