अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चंगुल से बचाईं थी 2 बच्चियां, पहाड़ की इस बहादुर बेटी की हिम्मत बनी मिसाल

Thursday, Mar 08, 2018 - 09:01 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): कंगना रणौत के साथ काम कर चुकी हिमाचल की बेटी प्रीति सूद को महिला दिवस के अवसर पर उनकी बहादुरी के कारनामे के लिए हिमाचल और महाराष्ट्र सरकार से पुरस्कृत करने की मांग उठने लगी है। प्रीति के साहस और सूझबूझ से न केवल अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से 2 बच्चियों को छुड़ाया गया बल्कि इस गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था। प्रीति ने मुंबई के बर्सोवा इलाके के एक सैलून में 11 व 17 साल की 2 बच्चियों को रैस्क्यू करवाया जिन्हें मेकअप के लिए यहां लाया गया था और उन्हें देह व्यापार के लिए यू.एस.ए. ले जाया जा रहा था। प्रीति को जब शक हुआ तो उसने सैलून के मैनेजर से बात की तो उसे पता चला कि उन लड़कियों को बाहर भेजने के लिए तैयार किया जा रहा है। 

2 युवकों से अकेले भिड़ गई पहाड़ की बहादुर बेटी
प्रीति ने उन लड़कियों के साथ आए 2 युवकों की नजर से बचकर जब बात की तो पता चला कि वे गुजरात की रहने वाली हैं लेकिन जब दोनों युवाओं को शक हुआ तो वे उन लड़कियों को वहां से ले जाने लगे लेकिन पहाड़ की यह बहादुर बेटी उनसे भिड़ गई और उन्हें रोक लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि वे उन दोनों लड़कियों को गुजरात से एक लाख में खरीद कर लाए थे और उन्हें यू.एस.ए. में बेचने वाले थे जहां उनसे वैश्यावृत्ति करवाई जानी थी। 

पहाड़ की बेटी को सम्मानित करने की मांग
प्रीति की इस बहादुरी के कारनामे का पता जब मंडी जिला के पांगणा निवासी एवं समाजसेवी डा. जगदीश शर्मा को चला तो वे पहाड़ की इस बेटी के साहस के कायल हो गए। उन्होंने हिमाचल और महाराष्ट्र सरकार से प्रीति की बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने की मांग की है। डा. जगदीश ने बताया कि प्रीति वर्ष 2014 में कंगना रणौत के साथ फिल्म रिवाल्वर रानी में काम कर चुकी है। इसके अलावा मॉडलिंग और विज्ञापन फिल्मों में भी वह काम कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रीति 2 बार ऐतिहासिक नगरी पांगणा में अंटू की अम्मा नामक फिल्म की शूटिंग के लिए आ चुकी है।