सिंथैटिक ड्रग्ज सहित 2 विदेशी गिरफ्तार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Friday, May 26, 2017 - 12:13 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू घाटी में कुछ समय से सिंथैटिक ड्रग्ज की तस्करी ने अपने पांव पसार लिए हैं। मणिकर्ण घाटी में सिंथैटिक ड्रग्ज की तस्करी में बढ़ौतरी हुई है। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 2 विदेशियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशे की कीमत करीब सवा लाख रुपए बताई गई है। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी दया राम, हैड कांस्टेबल भीम सेन, कांस्टेबल कुलदीप, विश्वनाथ व महिला कांस्टेबल ममता इलाके की गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम चोज गांव के रास्ते पर थी और जब गलू पुल के समीप पहुंची तो उसी दौरान सामने से 2 विदेशी आए जोकि पुलिस को सामने देखकर घबरा गए। 

विदेशियों से 539 एल.एस.डी. पेपर बरामद
पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त विदेशी महिला व पुरुष से पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 539 एल.एस.डी. पेपर बरामद हुए। पुलिस ने जब विदेशी नागरिकों से उनकेवीजा या पासपोर्ट के बारे में पूछताछ की तो उनके पास वीजा या पासपोर्ट नहीं पाया गया। पुलिस ने आरोपी विदेशी महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। एस.पी. कुल्लू पदम चंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जेहरा किस्किंन निवासी तुर्की व उमीद दशेन निवासी श्रीलंका के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।