कूहल के पानी को लेकर भिड़ गए 2 परिवार, क्रॉस केस दर्ज

Thursday, Mar 02, 2017 - 01:13 AM (IST)

भवारना: धोरण में कूहल के पानी के कारण 2 परिवारों के लोगों के बीच हुए लड़ाई-झगड़े का क्रॉस केस भवारना थाना में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सुषमा देवी ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी प्रीति ने कथित रूप से कूहल का पानी अपने खेतों में सिंचाई के लिए छोड़ा था लेकिन यह पानी साथ लगते उसके घर तक पहुंच गया। पानी आने से दोनों परिवारों के सदस्यों में बहसबाजी शुरू हो गई। उसके बाद दोनों परिवारों के सदस्यों में इस बात को लेकर आपस में भिडं़त हो गई। 

एक-दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप
प्रीति ने भवारना थाना में दी शिकायत में बताया कि सुषमा और उसके पति देवराज ने उसके साथ मारपीट की। वहीं सुषमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उससे प्रीति, मदन लाल, रंजना व जमरो देवी ने लड़ाई-झगड़ा किया। एस.एच.ओ. भवारना ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डी.एस.पी. विकास धीमान ने मामले की पुष्टि की है।