चंबा में दिखा कुदरत का कहर, भारी बारिश के चलते 2 परिवार हुए बेघर

Friday, Feb 22, 2019 - 01:44 PM (IST)

 चंबा(मोहम्मद आशिक) : चंबा जिले की टिकट घर पंचायत में भारी बारिश के चलते दो मकान जमींदोज हो गए। यह दो मकान टूटे तो उस वक़्त कुछ व्यक्ति अपने घर में थे अचानक जोर का धमाका सुनकर लोग बाहर भागे तो देखा उनके मकान का बीच का हिस्सा टूट के नीचे गिर गया है जिसके चलते दोनों परिवारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उनके खाने-पीने का समान सारा बर्बाद हो गया है। इसके अलावा उनके अन्य समान भी पूरी तरह टूट चुका है। हालांकि भारी बारिश के चलते सभी मार्ग बंद होने की वजह से प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाया। लेकिन गांव के अन्य लोगों ने इन 2 परिवारों को अपने घर में पनाह दी है। हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश बारिश हो सकती है। उसी की तरह चंबा जिला के तमाम पहाड़ी इलाकों में पिछले रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

क्या कहते हैं एसडीएम चुराह

वहीं दूसरी ओर एसडीएम चुरा हां हेमचंद वर्मा का कहना है कि दो घरों के टूटने की सूचना मिली है। जिसके चलते हम मौके पर नहीं पहुंच पाए। क्योंकि भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद हो चुके हैं। उसे परेशानी पैदा हो गई है कि जैसे ही मार्ग बाहर होते हैं तुरंत गांव में जाकर उनका आकलन किया जाएगा। हालांकि हमने वहां के प्रधान को बोलकर परिवार को राहत राशि प्रदान करने को कहा है।


kirti