मामूली सी बात पर भिड़ गए 2 गुट, एक गुट ने निकाल लिया देसी कट्टा

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 12:52 AM (IST)

बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत गांव गुलाबपुरा में 2 गुटों में मारपीट हुई, जिससे 2 लोगों को चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने देसी कट्टा भी दिखाया लेकिन दूसरे ने उसको पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र स्व. साहबदीन निवासी गांव गुलाबपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सलिन्द्र कौर पत्नी दर्शन सिंह व तेजिन्द्र सिंह उसकी पत्नी के पास गए तथा कहने लगे कि तुम्हारी लड़की ने हमें जूता दिखाया है। इस पर वे दोनों गालियां निकाल कर चले गए। 9 मार्च को जब वह साढ़े 7 बजे गुलाबपुरा के पास दूध बेचने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था तो इसी दौरान तेजिन्द्र सिंह बाइक पर आया। जब उसने उससे पत्नी के साथ गाली-गलौच करने का कारण पूछा तो वह उसे भी गालियां देने लगा। इस दौरान वह जेब से देसी कट्टा निकालने लगा, जिसे उसने पकड़ लिया। 

फट्टे से हमला कर घायल किया व्यक्ति
दूसरी तरफ तेजिंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव गुलाबपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 9 मार्च की शाम को जब वह घर से कंपनी को जा रहा था तो इस दौरान रास्ते में छोटू खान पुत्र साबू व मीद मुहम्मद पुत्र सफी मुहम्मद गांव गुलाबपुरा ने उसका रास्ता रोकर पूछा कि कल उनके घर में झगड़ा किया है, तो उसने कहा कि घर पर बैठकर बात कर लेंगे, अभी वह कम्पनी जा रहा है लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तथा फट्टे से उसके ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं एस.पी. रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने क्रॉस केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। देसी कट्टा दिखाने वाले व्यक्ति पर आम्र्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है, जिनको चोटें आई हैं, उनका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News