आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 2 कर्मचारी सस्पैंड

Thursday, May 02, 2019 - 10:29 PM (IST)

नाहन: आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 2 कर्मचारियों के खिलाफ  चुनाव आयोग के आदेशों पर शिक्षा विभाग व सिविल सप्लाई महकमे ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रथम दृष्टया में संगड़ाह उपमंडल में बलवीर सिंह सेल्ज सुपरवाइजर नागरिक आपूर्ति निगम क्षेत्रीय कार्यालय नाहन को निलंबित कर दिया गया है।

उधर, शिक्षा उपनिदेशक बिपिन शर्मा ने बताया कि इंद्र सिंह जे.बी.टी. अध्यापक के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Vijay