BMO ऑफिस हरोली के 2 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, BMO सहित पूरा स्टाफ क्वारंटाइन

Wednesday, Sep 30, 2020 - 07:33 PM (IST)

ऊना (विशाल): कोविड-19 का कहर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर टूटा है। इस बार बीएमओ कार्यालय हरोली के 2 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है और बीएमओ हरोली सहित पूरे स्टाफ को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को बीएमओ कार्यालय हरोली में कार्यरत ऊना शहर के निवासी सुपरवाइजर ने अपना एंटीजन टैस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। जानकारी मिलने के बाद बीएमओ डॉ. संजय मनकोटिया के निर्देश पर पूरे स्टाफ के एंटीजन टैस्ट करवाए गए, जिसमें इसी कार्यालय की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी भी पॉजिटिव पाई गई जबकि अन्य पूरा स्टाफ नैगेटिव पाया गया।

एहतियात के तौर पर पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है और कोविड गाइडलाइन के तहत अब पूरे स्टाफ के दोबारा सैंपल लेकर परीक्षण के लिए पालमपुर भेजे जाएंगे। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि बीएमओ कार्यालय हरोली के 2 कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते एहतियातन स्टाफ को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं कार्यालय तो आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

Vijay