हमीरपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जालंधर से 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Nov 11, 2023 - 07:57 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर पुलिस ने जालंधर से 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 व एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के दौरान बैकवर्क लिंकेज के आधार पर अमनप्रीत उर्फ अमन पावलो पुत्र बछियार सिंह निवासी मकान नंबर 1701 वार्ड नंबर 06 सुंदरनगर नकोदर जिला जालंधर और करम पाल सिंह उर्फ कम्मा पुत्र चतर सिंह निवासी गांव धंडोवाल थाना नकोदर जिला जालंधर को गिरफ्तार किया है। इनमें से आरोपी अमनप्रीत जिला ऊना के गांव अप्पर भंजाल डाकघर सुंकली तहसील घनारी में जीवन जोत ड्रग काऊंसलिंग व रिहैबिलिटेशन सैंटर संचालित करता है तथा इसी सैंटर की आड़ में जिला हमीरपुर तथा राज्य के अन्य जिलों में नशे का कारोबार कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों आरोपी पिछले लंबे अरसे से चिट्टे के इस काले कारोबार से जुड़े हुए हैं। हमीरपुर जिले के साथ समूचे प्रदेश में इनका नैटवर्क फैला हुआ है। 

बताते चलें कि करीब 3 सप्ताह पहले एनआईटी हमीरपुर में नशे की ओवरडोज के चलते एक छात्र सूजल की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारियां की हैं और इससे पहले जिले के इस धंधे में संलिप्त जिले के दोनों मुख्य सप्लायरों अंकुश शर्मा व रवि चोपड़ा की गिरफ्तारी होने के बाद इन मुख्य सप्लायरों तक पहुंचने में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी संभावित हैं। फिलहाल पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी नतीजे पर पहुंचना चाहती है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।  
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay