पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आए 2 चिकित्सक होंगे आइसोलेट, किए जाएंगे कोरोना टैस्ट

Monday, Apr 06, 2020 - 03:53 PM (IST)

ऊना (विशाल): कोराना पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के 2 चिकित्सक बुखार से पीडि़त चल रहे हैं। दोनों फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं और अब इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया जाएगा। नजदीकी अस्पताल में आइसोलेट करने के साथ-साथ दोनों चिकित्सकों के कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे और उन्हें परीक्षण के लिए टांडा मैडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि कहीं चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में तो नहीं आ गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन चिकित्सकों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है।

यह खुलासा ऊना में हुई पत्रकारवार्ता के दौरान डी.सी. ऊना संदीप कुमार की मौजूदगी में सी.एम.ओ. डा. रमण कुमार शर्मा ने किया है। सी.एम.ओ. डा. रमन की माने तो दोनों चिकित्सक जमात से लौटे जमातियों की डिटेल लेने के लिए नकड़ोह गए थे और काफी देर तक वहां रूके रहे थे। नकड़ोह के प्रारंभिक तौर पर लिए 8 सैंपलों में से 3 के पॉजिटिव आए थे। उसके बाद पता चला था कि दोनों चिकित्सक भी बीमार हो गए हैं। एहतियातन चिकित्सकों सहित कुछ स्टाफ सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन अब दोनों चिकित्सकों के स्वास्थ्य में सुधार न होते देख उन्हें आइसोलेट करके सैंपलिंग करने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगामी कदम उठाए जाएंगे।

kirti