हिमाचल में 24 घंटों में कोरोना से 2 लोगों की मौत, जानिए कितने आए नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 12:02 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल  बीते 24 घंटों के अंदर 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 70 साल के व्यक्ति व मंडी में 88 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के 215 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 42, चम्बा के 8, हमीरपुर के 41, कांगड़ा के 35, लाहौल-स्पीति के 2, मंडी के 41, शिमला के 32, सोलन के 2 व ऊना के 12 मरीज शामिल हैं। वहीं एक दिन के अंदर 95 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

1650 कोरोना संंक्रमितों का चल रहा उपचार

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,16,303 पहुंच गया है। वर्तमान में 1650 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी 2,11,008 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 1 मरीज ऐसा है जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चला गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 33,32,987 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 31,16,049 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3628 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 11,018 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 10,383 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 437 की रिपोर्ट आना बाकी है।

मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री सहित 460 लोगों ने करवाए कोरोना टैस्ट

राष्ट्रपति दौरे को लेकर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्री व विधायकों ने कोरोना के टैस्ट करवाए हैं। अब ये कोरोना की नैगेटिव रिपोर्ट के साथ ही राष्ट्रपति से मिलेंगे। इसके अलावा जो भी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शामिल होने हैं उन सभी ने कोरोना टैस्ट करवा लिए हैं। बुधवार को 460 लोगों ने कोरोना टैस्ट करवाए हैं। वहीं बीते मंगलवार को 365 लोगों के टैस्ट हुए थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News