कांगड़ा में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत, 73 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 08:07 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में कोरोना फिर से डराने लगा है। गांवों में एक साथ कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। वीरवार को जिले में बैजनाथ आईटीआई के 6 छात्रों समेत 73 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इतना ही नहीं, डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन 2 संक्रमित महिला मरीजों की मौत भी हुई है। वीरवार को सामने आए मरीजों में 10 साल से कम आयु के भी 7 बच्चे भी शामिल हैं। जिला कांगड़ा में बैजनाथ आईटीआई के 6 विद्यार्थियों के अलावा सुरानी खुंडियां में 5, राजा का तालाब, संसाल व सलोल में 3-3 तथा खनियारा में एक साथ 5 मरीज सामने आए। गांवों में फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है जोकि चिंता का विषय बन रहा है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को 73 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 48 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि टीएमसी में उपचाराधीन मंड मियानी की 75 वर्षीय महिला तथा दाड़ी धर्मशाला की 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 46,861 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 45,405 स्वस्थ हुए तथा 1046 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 406 पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News