हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, 54 आए नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 12:08 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें 36 वर्षीय महिला की चम्बा और 55 वर्षीय व्यक्ति की मंडी जिले में मौत हुई है, वहीं प्रदेश  के 8 जिलों में कोरोना के 54 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में चम्बा के 27, कांगड़ा के 8, कुल्लू का 1, मंडी के 7, शिमला के 8, सिरमौर का 1 व सोलन के 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 146 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,391 पहुंच गया है। वर्तमान में 1,007 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 1,99,873 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 4 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 26,68,822 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 24,64,431 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 5,761 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 5,708 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News