हिमाचल में कोरोना से 2 मौतें, 159 नए संक्रमित मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 11:15 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई जबकि 159 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला में बैमलोई के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति व कांगड़ा में 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। शनिवार को कोरोना के आए 159 मामलों में जिला बिलासपुर से 12, चम्बा से 2, हमीरपुर से 2, कांगड़ा से 31, किन्नौर से 2, कुल्लू से 8, लाहौल-स्पीति से 5, मंडी से 35, शिमला से 27, सिरमौर से 11, सोलन से 16 और ऊना जिला से 8 मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में शनिवार को 339 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के नए मामले सामने आने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55629 पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News