हिमाचल में कोरोना के 126 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 2 की गई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:57 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के नए 126 पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 16, चम्बा के 30, हमीरपुर के 3, कांगड़ा के 12, कुल्लू के 2, मंडी के 31, शिमला के 26, सोलन के 5 व ऊना का 1 मामला शामिल है। वहीं प्रदेश में कोरोना से 2 मौतें हुई हैं। ये दोनों मौतें जिला शिमला में हुई है। इनमें 55 वर्षीय महिला व 36 वर्षीय महिला शामिल है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,488 पहुंच गया है। इसके अलावा एक दिन में 138 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं ।

प्रदेश में अब तक 2,04,224 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,99,582 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि वर्तमान में 1136 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में अभी तक कुल 26,48,371 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 24,44,095 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 14,482 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 14,320 सैंपलो की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 52 की रिपोर्ट आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News