हिमाचल में कोरोना के 518 नए मामले, महिला सहित 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 12:40 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में जानलेवा कोरोना से रोजाना ही मौतें हो रही हैं। बुधवार को आईजीएमसी शिमला में सिरमौर जिला के नाहन निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। व्यक्ति को बीते दिन उपचार के लिए नाहन से आईजीएमसी लाया गया था और इसको सांस लेने में दिक्कत थी। व्यक्ति का कोरोना टैस्ट आईजीएमसी में ही लिया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार देर रात डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में लंज की रहने वाली एक 75 वर्षीय महिला की मौत हुई। उक्त महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 57 मौतें इसी माह में हुई हैं।

यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में मौत के साथ-साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 518 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक सोलन जिला में 124, सिरमौर में 70, मंडी में 58, शिमला में 51, लाहौल-स्पीति में 46, ऊना में 31, बिलासपुर में 18, किन्नौर में 14, चम्बा में 12, कुल्लू में 8 व हमीरपुर में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग शिमला की ओर से जारी बुलेटिन में जिला कांगड़ा में कोरोना के 92 नए मामले बताए गए हैं जबकि जिला प्रशासन की ओर से 82 नए मामलों की जानकारी दी गई है।

सोलन जिला में आए 124 मामलों में बुधवार के 82 नए व मंगलवार देर रात के 40 केस शामिल हैं। इसी तरह शिमला जिला में आए 59 मामलों मंगलवार देर रात के 11 जबकि बुधवार के 48 नए मामले शामिल हैं। हमीरपुर जिला में आए 4 मामलों में गलोड़ के भदूईं गांव का व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर-9 का व्यक्ति व हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 119 लोग ठीक हुए हैं। इनमें सोलन से 49, किन्नौर से 20, बिलासपुर से 13, लाहौल-स्पीति से 12, मंडी से 9, कांगड़ा से 6, चम्बा व सिरमौर से 5-5 लोग ठीक हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News