बिलासपुर में कोरोना से 2 की मौत, 11 नए मामले पॉजिटिव

Tuesday, Oct 20, 2020 - 08:47 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): बिलासपुर जिला में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है। समाजसेवी व सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र गौतम (67) निवासी गांव ओयल ने मंगलवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह शूगर की बीमारी से ग्रस्त थे। मंगलवार सुबह उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया जो जांच में पॉजिटिव पाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उनका अंतिम संस्कार लुहणू स्थित मुक्तिधाम में किया गया है। क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना के कारण होने वाली यह पहली मौत है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन डियारा सैक्टर की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। उक्त महिला को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 18 अक्तूबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। उक्त महिला निमोनिया व शूगर की बीमारी से ग्रस्त बताई जा रही है। अब तक जिला से संबंधित 16 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है जिनमें से 7 मौतें बिलासपुर जिला में दर्ज की हैं जबकि अन्य मौतें आईजीएमसी शिमला, नेरचौक मैडीकल कॉलेज या पीजीआई चंडीगढ़ में दर्ज की गई हैं। 

इनके अलावा जिला में मंगलवार को 11 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें ओयल निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति, जिनकी मौत हो चुकी है जबकि सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर से 57 वर्षीय पुरुष व 47 वर्षीय महिला, बागी-बिनौला गांव से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, खतेड़ गांव से 23 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय महिला, धार टटोह से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सिटी पुलिस लाइन से 7 माह का बच्चा व 31 वर्षीय पुलिस कर्मी और झंडूता उपमंडल के तहत सुन्हाणी गांव से 45 वर्षीय पुरुष शामिल है।

सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला बिलासपुर में मंगलवार को कोविड-19 के 11 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1148 पहुंच गई है, जिनमें से 979 कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि 7 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। जिला में एक्टिव केसों की संख्या 162 रह गई है।

Vijay