स्वारघाट में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 25 टीमें ले रहीं भाग

Wednesday, Jan 09, 2019 - 05:04 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): नेहरू युवा केंद्र स्वारघाट के सौजन्य से युवक मंडल काथला द्वारा स्वारघाट में 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ नयनादेवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा भी मौजूद रहे है। स्वारघाट में आयोजित की जा रही 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही हैं।

कबड्डी में दभेटा ने रीह को 51-41 से दी मात

पहले दिन की आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी मैच में अंडर-17 में दभेटा ने रीह को 51-41 से मात दी है। दूसरे मैच में मतनोह ने कुलाह को 20-8 से मात दी है। स्वारघाट (ए) ने काथला को 35-24 से मात दी है। स्वाहण ने स्वारघाट (बी) टीम को 34-25 से मात दी है। अंडर-21 कबड्डी मुकाबले में रीह ने दभेटा को 28-16 से पराजित किया है। बैहल ने कल्लर को 20-18 से हराया है। दयोथ की टीम ने गरा को बाहरी अंतर से 30-7 के मुकाबले में हराया है।

विजेता टीमों को मिलेंगे ये ईनाम

काथला युवक मंडल के प्रधान गुरमेल सिंह ठाकुर ने बताया कि अंडर-21 कबड्डी की विजेता टीम को 11,000 व उपविजेता टीम को 7,100 रुपए ईनाम दिया जाएगा जबकि अंडर-17 कबड्डी मुकाबले की विजेता टीम को 7,100 व उपविजेता टीम को 5,100 रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बंगा, तथा युवक मंडल काथला के प्रधान गुरमेल सिंह ठाकुर, उपप्रधान अशोक, सचिव राजपाल, कोषाध्यक्ष राममूर्ति तथा सदस्यों में राममूर्ति, बीरबल, नीरज व सलाहकार कृष्णपाल मौजूद रहे हैं।

Vijay