राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 2 दिवसीय संगोष्ठी आज से

Monday, Feb 22, 2021 - 11:01 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 2 दिवसीय संगोष्ठी आयोजन किया जा रहा है। भारतीय शिक्षण मण्डल और नीति आयोग एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 एवं 23 फरवरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर धर्मशाला एवं व्यास परिसर देहरा में होने वाली इस संगोष्ठी में कई जाने-माने शिक्षाविद एवं कुलपति सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श होने के साथ शिक्षकों में अभिप्रेरणा पैदा करना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। साथ ही शिक्षा में नवाचार विकसित करने एवं मातृभाषा के प्रयोग पर बल देना भी इस संगोष्ठी का अहम हिस्सा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जब से केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है तब से लगातार देश भर में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का यह पहला आयोजन है। इसमें शिक्षाविद शंकरानन्द अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मण्डल एवं प्रोफेसर मोहन लाल छीपा, पूर्व कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल का उद्वोधन एवं मार्गदर्शन प्रतिभागियों को मिलेगा। शंकरानंद देश के जाने-माने शिक्षाविद हैं। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स में उपाधि प्राप्त करने के उपरांत शिक्षा के उत्थान एवं प्रचार-प्रसार में अपना जीवन पूर्णतः समर्पित कर चुके हैं। प्रोफेसर मोहन लाल छीपा जी देश के एकमात्र ऐसे कुलपति हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में अभियांत्रिकी एवं चिकित्सा जैसे गूढ़ विषयों का पाठ्यक्रम मातृभाषा हिन्दी में तैयार करवाकर शिक्षण हिन्दी में प्रारम्भ किया।

संगोष्ठी में रखे गए हैं 4 सत्र

2 दिवसीय संगोष्ठी में 100 से अधिक प्रतिभागी अपना पंजीयन करवा चुके हैं। इस संगोष्ठी में कुल 4 सत्र रखे गए हैं। उद्घाटन सत्र में हिमाचल प्रदेश के भी कई समाजविद व शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री की उपस्थिति रहेगी। अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ. नंडूरी राज गोपाल इस संगोष्ठी के संयोजक हैं। हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति सह संयोजक एवं नोडल अधिकारी हैं।
 

Content Writer

prashant sharma