2 दिन के अंदर भूकंप के झटकों से 3 बार कांपा चंबा, सहमे लोग

Saturday, May 20, 2017 - 12:49 PM (IST)

चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में 2 दिनों में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जाता है कि शनिवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर झटके महसूस किए गए। 


मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इतना ही नहीं इसके बाद सुबह 11 बजकर 15 मिनट के आसपास फिर भूकंप के झटके महसूस किए। जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।


बताया जाता है कि भूकंप के झटकों से डरे हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई।