हिमाचल में 2 दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में ऑरैंज अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 09:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मानसून लय में आ गया है। बीती रात शिमला सहित अनेक क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। शनिवार को दिन में बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों के लिए 19 व 20 जुलाई को ऑरैंज तथा 21 जुलाई को यैलो अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले दो दिन यानी 48 घंटों के दौरान हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, चम्बा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। अत्यधिक बारिश से इन जिलों में नुक्सान होने की आशंका है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को इन जिलों में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के सक्रिय रहने से राज्य में 24 जुलाई तक बारिश का दौर चल सकता है।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान टिंडर में सर्वाधिक 66 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बंजार 54, घुमारवीं 50, करसोग 47, जुब्बड़हट्टी 44, बिजाई 26, गोहर 21, सोलन, रामपुर व कुफरी 16, सराहन 15, भराड़ी व खदराला 9, रोहड़ू व नाहन में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शनिवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 33.9, भुंतर 34.6, कल्पा 25.0, धर्मशाला 28.8, ऊना 37.0, नाहन 29.0, सोलन 29.5, मनाली 28.4, कांगड़ा 34.4, मंडी 35.1, बिलासपुर 33.5, हमीरपुर 33.2, चम्बा 32.3 व डल्हौजी में 21.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News