राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र व अति विशिष्ट सेवा मैडल से नवाजे मंडी के 2 सूरमा

Thursday, Apr 26, 2018 - 12:21 AM (IST)

सरकाघाट/मंडी: सेना में कार्यरत वीर जवान लांस नायक कश्मीर सिंह उर्फ रिंकू के अदम्य साहस का परिचय देने पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया है। अगस्त, 2016 मेें जम्मू-कश्मीर के बारामुला में उनकी टुकड़ी ने घुसपैठिए आतंकवादियों को देखा तो उन्होंने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना भीषण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इससे जहां टुकड़ी के अन्य जवानों को होने वाला नुक्सान रुका, वहीं एक आतंकवादी को भी मार गिराया था। जख्मी होने के बावजूद उत्कृष्ट कौशल नीति और वीरता का परिचय देते हुए 2 खुंखार आतंकवादियों के खात्मे को सुनिश्चित करने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की, जिस पर राष्ट्रपति भवन में 23 अप्रैल को आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में उन्हें अदम्य वीरता के लिए शौर्य चक्र प्रदान किया गया है।

महेंद्र कुमार गुलेरिया को अति विशिष्ट सेवा मैडल
मंडी शहर के साथ लगते देवधार निवासी प्रदेश के पहले एयर वाइस मार्शल महेंद्र कुमार गुलेरिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुए गरिमामयी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य गण्यमान्य की मौजूदगी में अति विशिष्ट सेवा मैडल सेे सम्मानित किया। इस मौके पर उनके परिजनों में बड़े भाई बलवीर गुलेरिया व अन्य भी राष्ट्रपति भवन में इस गरिमामयी क्षण के गवाह बने। महेंद्र कुमार गुलेरिया को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2005 में भी विशिष्ट सेवा मैडल मिल चुका है जबकि वह एक और गरिमामयी अवार्ड प्रैजीडैंट प्लेक्यू से सम्मानित हो चुके हैं। वर्तमान में वह एयर वाइस मार्शल के पद पर रहते हुए असिस्टैंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ इंजीनियरिंग के प्रभारी हैं। बलवीर गुलेरिया व उनका परिवार इस सम्मान समारोह व इसके बाद लगातार अन्य कार्यक्रमों के बाद वीरवार को मंडी लौटेगा।

Vijay