नगर परिषद चम्बा के खिलाफ 2 पार्षदों ने खोला मोर्चा, जानिए क्यों

Friday, Jun 02, 2017 - 01:23 AM (IST)

चम्बा: नगर परिषद चम्बा के 2 वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को परिषद के परिसर में 6 घंटे तक चौगान वार्ड पार्षद अंजली मल्होत्रा व हटनाला वार्ड पार्षद धीरज बडयाल ने धरना-प्रदर्शन करते हुए नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है क्योंकि नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से अंजाम नहीं दे रही है, साथ ही चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए पार्षदों के साथ-साथ लोगों की भावनाओं व उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यों में इस कदर बाहरी दखलअंदाजी हो रही है कि विकास कार्यों में कोई न कोई बाधा पहुंचा कर उन्हें रुकवाया जा रहा है। वहीं नगर की सफाई व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

विकास कार्यों के लिए नहीं अपनाई ई-टैंडर प्रक्रिया 
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए ई-टैंडर प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और पारदर्शिता बनी रहे लेकिन नगर परिषद चम्बा में ऐसी कोई भी बात नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि डी.सी. चम्बा ने भी कई बार सफाई कार्य के लिए नए सिरे से निविदा बुलाने के लिए कहा लेकिन नप के कानों में अब तक जू नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि यह तो उनका सांकेतिक धरना था। अगर शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे नगर परिषद के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ देंगे।  

ये पार्षदों की मुख्य 12 मांगें 
पार्षदों की मुख्य 12 मांगों में नगर की सफाई व्यवस्था, परिषद से भ्रष्टाचार को समाप्त करने, बिना टैंडर के लाखों रुपए के काम न देने, पक्काटाला की नालियों और सड़कों को सुधारने का काम तुरंत लगवाने हेतु और चौगान वार्ड और हटनाला वार्ड को भूस्खलन से बचाने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने, नगर परिषद के जंजघर को तुरंत लोगों के लिए उपलब्ध करवाने, प्रधान की अनुपस्थिति में उपप्रधान के आदेशों का कानून अनुसार पालन, नगर परिषद की पार्किंग, गैस्ट हाऊस और रैन बसेरा की नीलामी समय पर करवाने, कुरांह कूड़ा संयंत्र ठीक नहीं था तो दिसम्बर, 2016 तक पेमैंट किस आधार पर दी गई की जांच करवाने, जनसाली वार्ड में जो पार्किंग के पैसे का दुरुपयोग हुआ है उसकी जांच, पत्थर, बजरी, रेत और क्रैट्स के टैंडर दोबारा करवाने आदि की मांग प्रमुखता के साथ शामिल है।